हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ की आप Zero Down Payment Bike Loan कैसे लें? और इस Zero Down Payment Bike Loan के लिए किन किन बात का ध्यान रखना होगा वो सभी बात इस पोस्ट में करने वाले है दोस्तों आजकल बहुत से ऐसे प्रोडक्ट है जिन्हें खरीदने के लिए लोन का सहारा लेते हैं इस लोन के बहुत से नियम व शर्ते होती हैं आज आप जानेगे बाइक के लिए जीरो डाउन पेमेंट बाइक लोन क्या होता है जीरो डाउन पेमेंट बाइक लोन कैसे लें।

Zero Down Payment Loan क्या होता है?

दोस्तों जब हम किसी भी प्रकार की वस्तु के लिए लोन ईएमआई के द्वारा से खरीदते हैं हम उस वस्तु को खरीदते समय कुछ रूपयों का भुगतान करते हैं और बाकी शेष राशि को ईएमआई बनाकर हर महीने चुकाते है ईएमआई से पहले वस्तु खरीदते समय जितने पैसों का भुगतान हम अपनी तरफ से करते हैं वही डाउन पेमेंट कहलाता है।

Zero Down Payment Bike Loan पर कितना ब्याज  देना होता है?

दोस्तों वैसे तो बहुत से ऐसे बैंक या नान बैंकिंग वित्तीय संस्थान (NBFC) जो अपने ग्राहकों के लिए ऑफर्स के द्वारा जीरो डाउन पेमेंट लोन की सुवि देती है जिन पर ब्याज दर सामान्य लोन के बराबर हो होती है।

कुछ बैंक या NBFC जीरो डाउन पेमेंट लोन के लिए सामान्य लोन से अधिक ब्याज दर लगाते है आप जहां से लोन लेना चाहते हैं यह उसी पर निर्भर करता है कि वह जीरो डाउन पेमेंट लोन के लिए सामान्य लोन की ब्याज दर अप्लाई करते है या ज्यादा ब्याज दर हो सकती है।

Zero Down Payment Bike Loan के लिए योग्यता?

  • आवेदन के लिए उसकी उम्र 18 से 60 साल के बीच होना जरूरी है।
  • उसका सिबिल स्कोर 750 होना जरूरी है।
  • वार्षिक आय बाइक की कीमत से अधिक होना जरूरी है।
  • नौकरी या अपना बिजनेस करते हुए दो साल से ऊपर होना जरूरी है।
  • यदि आपने कोई वर्तमान में लोन ले रखा है तो आपको मिलने वाले लोन की रकम कम हो सकती है।
  • आप जितने ज्यादा मूल्य का सामान लेते हो तो आपको जीरो डाउन पेमेंट लोन मिलने की उतनी कम संभावना होती है।
इन्हें भी पढ़ें:  Truebalance App से लोन कैसे ले? - पूरी जानकारी हिंदी में

इसे भी पढ़ें:- VOLCANO LOAN APP से लोन कैसे लें: 

जीरो डाउन पेमेंट बाइक लोन कहां से मिल सकता है?

Tata Capital
Bajaj Finserv
HDFC Bank
Capital First
Axis Bank

Zero Down Payment Bike Loan दस्तावेज

दोस्तों हर बैंक के लिए अलग अलग दस्तावेज की आवश्कता हो सकती है यहां पर मैं आपको कुछ ऐसे दस्तावेज के बारे में बता देता हूँ, जो लगभग सभी बैंकों के लिए जरूरी होते है:-

  • आधार कार्ड
  • पेनकार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • फोटोग्राफ
  • इनकम प्रुफ
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट

Zero Down Payment Bike Loan कैसे लें?

दोस्तों अगर आपको बाइक खरीदना चाहते हैं जिसके लिए आप जीरो डाउन पेमेंट लोन लेना चाहते हैं  तो आप इन स्टेप फोलो कर सकते है:-

  • आप जिस बैंक या NBFC से लोन लेना चाहते हैं  उसकी वेबसाइट या आफिस जाकर लोन फोरम को भर सकते है।
  • फॉर्म मे अपनी सम्पूर्ण जानकारी जैसे की नाम, पता, इनकम प्रुफ, आधार कार्ड नंबर, पेनकार्ड नंबर व जरूरी दस्तावेजों को साथ लगाकर जमा करना होगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म मे, जो बाइक आप लेना चाहते हैं उसका नाम, कंपनी का नाम, उसकी कीमत, डीलर का नाम, भी दर्ज करना होगा।
  • बैंक आपकी सभी जानकारी को चेक करता है व आपकी लोन की पात्रता के हिसाब से लोन अप्रुव करता हैं।
  • अगर आप आनलाइन लोन के लिए आवेदन करते हैं तो बैंक से आपके पास काल आएगी और डाक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बैंक के कर्मचारी आपके घर पर भी आ सकते हैं।
  • यदि आपका सिबिल स्कोर सही नहीं  रहता है तो आपको जीरो डाउन पेमेंट लोन मिलना बहुत मुश्किल हो  जाता है और आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें:-SunCash Loan App से लोन कैसे ले?

Zero Down Payment Bike Loan

दोस्तों यह पोस्ट जीरो डाउन पेमेंट लोन को समझाने के लिए आपको सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी  आपके लिए उपयोगी हो  यदि आपको यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है तो इसे आप अपने दोस्तों और मित्रो को जरूर शेयर करें आज के पोस्ट मे सिर्फ इतना ही मिलते है एक और अच्छी पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TYTOCASH LOAN APP से लोन कैसे लें ? FINO BANK SE LOAN कैसे लें? AXIS BANK TWO WHEELER LOAN LIC Kanyadan Policy 2022 क्या है? Navi Loan Kaise Liya Jata Hai